यूटिलिटी न्यूज़

B.Ed और LLB की पढ़ाई अब सस्ती! नई फीस देखकर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर – जानिए डिटेल

प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति (AFRC) ने बड़ी घोषणा करते हुए 2025-28 सत्र के लिए BCI और NCTE कोर्स की फीस तय कर दी है। जानिए एलएलबी, बीएड और एलएलएम जैसे लोकप्रिय कोर्सेस की नई न्यूनतम और अधिकतम फीस, साथ ही कब और कैसे तय होगी अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस। डिटेल्स के लिए पढ़िए पूरी खबर

By Saloni uniyal
Published on
B.Ed और LLB की पढ़ाई अब सस्ती! नई फीस देखकर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर – जानिए डिटेल
B.Ed और LLB की पढ़ाई अब सस्ती! नई फीस देखकर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर – जानिए डिटेल

प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति (AFRC) ने राज्य के बीसीआई (BCI) और एनसीटीई (NCTE) से मान्यता प्राप्त कोर्सेस की फीस आगामी तीन सत्रों 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के लिए निर्धारित कर दी है। समिति ने एलएलबी (LLB), एलएलएम (LLM), बीएएलएलबी (BALLB), बीबीएएलएलबी (BBALLB) के साथ एनसीटीई के तहत आने वाले बीएड (B.Ed), बीपीएड (B.P.Ed) और एमपीएड (M.P.Ed) कोर्सेस की फीस तय की है। इस संबंध में कॉलेजों की सूची समिति ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

यह भी देखें: UP बोर्ड रिजल्ट में कम आए नंबर? कैसे करें स्क्रूटनी के लिए अप्लाई देखें

प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति (AFRC) ने पारदर्शी और संतुलित फीस ढांचे के तहत बीसीआई और एनसीटीई से जुड़े प्रमुख कोर्सेस की फीस तय कर दी है। इससे छात्रों और अभिभावकों को अगले तीन सत्रों के लिए फीस स्ट्रक्चर की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी और उच्च शिक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी। आगामी समय में अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस भी शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी, जिससे राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को एक सुदृढ़ दिशा मिलेगी।

काउंसलिंग से पहले फीस निर्धारण की प्रक्रिया तेज

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अगले महीने से काउंसलिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी कारण प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने सबसे पहले बीसीआई और एनसीटीई से जुड़े कोर्सेस की फीस निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। समिति द्वारा अगले सप्ताह तक 40 और कॉलेजों की फीस भी निर्धारित की जाएगी। राज्य में कुल 1200 कॉलेजों की फीस तय करने का लक्ष्य रखा गया है।

बीएड, एलएलबी और एलएलएम कोर्स की न्यूनतम और अधिकतम फीस

फीस निर्धारण के बारे में जानकारी देते हुए समिति के ओएसडी देव आनंद हिंडोलिया ने बताया कि बीएड कोर्स की न्यूनतम फीस 32,000 रुपए और अधिकतम फीस 45,000 रुपए सालाना तय की गई है। एलएलबी और बीएएलएलबी कोर्स की न्यूनतम फीस 23,000 रुपए और अधिकतम फीस 30,000 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं एलएलएम कोर्स के लिए न्यूनतम फीस 28,500 रुपए और अधिकतम फीस 45,000 रुपए सालाना तय की गई है।

यह भी देखें: पराली जलाने पर किसानों को नहीं मिलेंगी सरकारी योजनाओं की सुविधाएं

कॉलेजों की बढ़ी फीस की मांग नहीं हो सकी पूरी

फीस निर्धारण के दौरान कई कॉलेजों ने समिति से फीस बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन बैलेंस शीट में अधिक खर्च दिखाने में विफल रहने के कारण अधिकांश कॉलेजों को पूर्व निर्धारित फीस पर ही संतोष करना पड़ा। हालांकि, कुछ कॉलेजों ने विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त सुविधाओं का हवाला देकर फीस में आंशिक बढ़ोतरी जरूर करवाई है। फिर भी, अधिकतम फीस प्राप्त करने वाले कॉलेजों की संख्या काफी सीमित रही है।

बैलेंस शीट जमा करने की अंतिम तिथि तय

प्रोफेशनल कोर्सेस जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग, विधि, बीएड और मेडिकल कोर्सेस संचालित करने वाले कॉलेजों की फीस भी प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति द्वारा निर्धारित की जानी है। इसके लिए कॉलेजों को 30 अप्रैल तक अपने प्रस्ताव और बैलेंस शीट जमा करने का समय दिया गया है। इससे पहले 31 मार्च तक का समय दिया गया था, लेकिन अधिकांश कॉलेजों ने केवल आवेदन किए थे और आवश्यक बैलेंस शीट जमा नहीं करवाई थी। अब समिति स्पष्ट कर चुकी है कि प्रस्ताव के साथ बैलेंस शीट अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, तभी फीस निर्धारण किया जाएगा।

Leave a Comment