उत्तर प्रदेश राज्य

UP Police Pay Slip: उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची), uppolice.gov.in Login

उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों के लिए सैलरी स्लिप डाउनलोड करने का आसान तरीका! जानें कैसे करें UP Police पोर्टल पर लॉगिन, वेतन पर्ची चेक करने के स्टेप्स और हर महीने की सैलरी डिटेल्स ऑनलाइन पाने का सबसे तेज़ तरीका। अभी क्लिक करें और पूरी गाइड पढ़ें!

By Saloni uniyal
Published on
UP Police Pay Slip: उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची), uppolice.gov.in Login.
UP Police Pay Slip: उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची), uppolice.gov.in Login.

UP Police Pay Slip से संबंधी सेवा के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब राज्य के पुलिस कर्मचारी अपने सैलरी से संबंधी सभी विवरणों को प्राप्त कर सकते है। यह पुलिस में तैनात सभी नागरिकों के लिए यूपी सरकार के द्वारा एक विशेष प्रकार की सेवा का गठन किया गया है।

जिसमें नागरिक बिना किसी समस्या के अपने भुगतान से संबंधी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली यह सुविधा पुलिस कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। पुलिस कर्मी नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश राज्य देश में प्रथम स्थान पर है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः UP Police Pay Slip से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

UP Police Pay Slip (वेतन पर्ची)

UP Police Pay Slip के लिए सभी पुलिस कर्मचारी नागरिकों को पोर्टल में पंजीकरण करना होगा। जिसके माध्यम से वह पोर्टल में मौजूद सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में उन्हें मदद मिल सकती है। पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद कर्मचारी नागरिक लॉगिन कर सकते है।

पुलिस कर्मी वेतन से संबंधित सेवा को आसान बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय यूपी सरकार के माध्यम से लिया गया है। सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, इंस्पेक्टर, आदि कर्मचारी नागरिकों को यह सुविधा प्रदान की गयी है। पुलिस कर्मी नागरिक अब घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन एवं अन्य कंप्यूटर एवं लैपटॉप की मदद से घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

आर्टिकलउत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
पोर्टल का नाम उत्तर प्रदेश पोर्टल
वर्ष 2025
लाभार्थी राज्य के पुलिस कर्मचारी
उद्देश्यपुलिस कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करवाना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटuppolice.gov.in

यूपी पुलिस पोर्टल में मौजूद सुविधाएं

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी पुलिस कर्मचारी नागरिक uppolice.gov.in पोर्टल के माध्यम से निचे दी गयी निम्न प्रकार की सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह वेतन से संबंधी सेवा को ऑनलाइन मोड में उपलब्ध करने के लिए सरकार के द्वारा यह पोर्टल लॉन्च किया गया है। अधिकारी एवं पुलिस कर्मी दोनों ही पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • Nominal Role Login
  • UP Police Slip
  • Monthly salary slip/statement
  • Allones and Perks Details
  • constable monthly salary

uppolice.gov.in पोर्टल के लाभ

  • राज्य के सभी पुलिस कर्मचारी नागरिक इस पोर्टल की मदद से सैलरी स्लिप से संबंधी सेवा को प्राप्त कर पाएंगे।
  • सभी पुलिस कर्मी नागरिक पोर्टल में पंजीकरण के आधार पर वेतन पर्ची के साथ अन्य सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।
  • पुलिस विभाग से संबंधी किसी भी सेवा के लिए कर्मचारियों को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • घर बैठे अब ऑनलाइन मोड में सेवाओं को प्राप्त करने का अवसर पुलिस कर्मचारियों को प्राप्त होगा।
  • अपने लैपटॉप,कंप्यूटर मोबाइल फ़ोन की मदद से कर्मचारी व्यक्ति सरलता से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल पात्रता एवं दस्तावेज
  • पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए राज्य में तैनात पुलिस कर्मचारी नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • पर्सनल इनफार्मेशन
  • लॉगिन ID नंबर

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें?

uppolice.gov.in पोर्टल में online registration करने के लिए नीचे प्रक्रिया को दर्शाया गया है। पोर्टल में मौजूद सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

  • UP Police Online Registration के लिए uppolice.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • पुलिस विभाग पोर्टल में जाने के पश्चात होम पेज में कर्मचारी नागरिक को New Registration or Sign Up के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब नए पेज में नागरिक को रजिस्ट्रेशन हेतु लॉगिन आईडी विवरण को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अपने पासवर्ड को सेट करना होगा।
  • पासवर्ड से संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कर्मचारी व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को भरना है।
  • अब स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें।
  • इसके पश्चात कर्मचारी नागरिक के मोबाइल नंबर में ओटीपी संख्या प्राप्त होगी।
  • ओटीपी को वेरीफाई करें। ओटीपी वेरिफाई करते ही ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
  • इस प्रकार लॉगिन आईडी दर्ज करके कर्मचारी नागरिक सभी सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

uppolice.gov.in Login कैसे करें?

उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल में लॉगिन कैसे करना है ? इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • यूपी पुलिस पोर्टल में लॉगिन करने के लिए uppolice.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में login वाले विकल्प को चुने।
  • अब नए पेज में लॉगिन हेतु लॉगिन विवरण दर्ज करे जैसे -यूजर नाम, पासवर्ड कैप्चा कोड
  • इसके पश्चात लॉगिन ऑप्शन में क्लिक करें।
Up-Police-Pay-Slip-Download-Online
  • इस तरह से लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आप पोर्टल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।
Up-Police-Pay-Slip-Log-in

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) कैसे डाउनलोड करें?

how to download up police pay slip online इसके लिए नीचे दिए चरणों को फॉलो करें।

  • UP Police Pay Slip Download करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल में जाएँ।
  • पोर्टल में वेतन पर्ची डाउनलोड करने के लिए होम पेज में लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • लॉगिन आईडी दर्ज करें। इसके पश्चात नए पेज में सैलरी स्लिप के विकल्प को चुने।
up-police-pay-slip-online
  • अगले पेज में व्यक्ति को वेतन पर्ची हेतु दी गयी जानकारी को भरना है जैसे –Personal Number, Enter Month, Enter Year
UP-Police-Pay-Slip-Download
  • इसके बाद Show Report के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इस प्रकार नए पेज में सैलरी स्लिप से संबंधी विवरण खुल जायेगा।
  • अब इसको डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लेकर आगे के लिए इसे सुरक्षित रखे।

Uttar Pradesh Police Nominal Role System (Bio-Data Information)

पुलिस विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Nominal Role Number प्रदान किया जाता है। यह नंबर सभी पुलिस कर्मी नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी है। इस नंबर की मदद से पुलिस कर्मचारी व्यक्ति पोर्टल में उपलब्ध सही प्रकार की सुविधाओं को सरलता से प्राप्त कर सकते है। यूपी पुलिस विभाग के माध्यम से सेवा में कार्यरत कर्मचारी व्यक्तियों को आसानी से इस नंबर से ट्रैक किया जा सकता है।

लॉगिन आईडी के रूप में कर्मचारी व्यक्ति के द्वारा Police Nominal Role System का उपयोग किया जाता है। इस नंबर की मदद से कर्मचारी व्यक्ति की सभी जानकारी का विवरण प्राप्त किया जा सकता है जैसे – कर्मचारी का नाम, रैंक का नाम, माता-पिता का नाम, सेवा में जॉइंनिग करने की तिथि, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, कर्मचारी की जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी आदि महत्वपूर्ण जानकारी का पता किया जा सकता है।

UP Police Salary Slip Rank Wise Details

पुलिस कर्मचारियों को उनकी पोस्ट एवं रैंक के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के माध्यम से वेतन प्रदान किया जाता है हमारे इस लेख में पुलिस विभाग से संबंधी रैंक एवं पोस्ट के आधार पर सैलरी का विवरण दिया गया है। सभी नागरिक पुलिस विभाग में अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पोस्ट को प्राप्त कर सकते है।

जिसके आधार पर वह अलग-अलग रूप में रैंक के अनुसार प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर सकते है। किसी उच्च पद में तैनात कर्मचारी अधिकारी व्यक्ति को पद के अनुसार वेतन एवं भत्ते का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही कम पद में सेवारत वाले कर्मचारियों को सैलरी उनकी रैंक के अनुसार ही दी जाती है।

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्केल (न्यू अपडेट)

Serial NumberPost NameUP Police Pay SlipGrade Pay
1.यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरी 20,200 रूपये से शुरू7200 रुपये
2.हेड कांस्टेबल5200 से 20,200 रुपये9400 रुपये
3.असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर5200 से 20,200 रुपये10,400 रुपये
4.यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये12,600 रुपये
5.इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये13,800 रुपये
6.असिस्टेंट कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये16,200 रुपये
7.डिप्टी कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये19,800 रुपये
8.सेकंड-इन-कमांडेंट39,100 रुपये22,800 रुपये
9.कमांडेंट 67,000 रूपये तक26,100 रुपये
10.DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) 67,000 रूपये तक30,000 रुपये
11.IG (इंस्पेक्टर जनरल)37,400 से 67,000 रुपये
12.ADG (एडिशनल डायरेक्टर जनरल)79,000 रूपये तक
13.SDG (स्पेशल डायरेक्टर जनरल)75,500 से 80,000 रुपये
14.DG (डायरेक्टर जनरल) 80,000 रूपये तक

7 वें वेतन आयोग के बाद यूपी पुलिस अधिकरी व कर्मचारी सैलरी

Serial NumberPolice officer PostSalary under 7th pay commission
1 यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीन्यूनतम 15,600 रुपये
2 हेड कांस्टेबल15,600 से 60,600 रुपये
3 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर 60,600 रुपये तक
4 यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
5 इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
6 असिस्टेंट कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
7 डिप्टी कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
8 सेकंड-इन-कमांडेंट1,17,300 रुपये
9 कमांडेंटअप टू रूपीस 2,01,000
10 DIGअप टू रूपीस 2,01,000
11 IG1,12,000 से 2,01,000 रुपये तक
12 ADGअप टू रूपीस 2,25,000
13 SDG2,25,000 से 2,30,300 रुपये
14 DG2,50,000 रुपये

UP Police Allowance and Perks

पुलिस विभाग के माध्यम से कर्मचारी नागरिकों को वेतन के साथ-साथ अन्य प्रकार की भी विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जाती है। यहाँ दी गयी जानकारी के आधार पर नागरिक यह देख सकते है की पुलिस कर्मियों को सैलरी के साथ कितने प्रकार की भत्ता सुविधा प्रदान की जाती है। यहाँ सभी भत्ते से संबंधी जानकारी को सूची में दर्शाया गया है।

s.no allowance name
1 house allowance
2 dearness allowance
3 medical allowance
4 High Altitude
5 Allowance city ​​compensation
6 loan services
7 Leave and Travel Allowance
UP Police Pay Slip (वेतन पर्ची) से संबंधित प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) को कर्मचारी नागरिक कौन से पोर्टल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ?

कर्मचारी नागरिक उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल uppolice.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) को डाउनलोड कर सकते है।

Uttar Pradesh Police Nominal Role System क्या है ?

यह पुलिस कर्मियों को सौंपी जाने वाली एक 9 नंबर की संख्या है जिसके माध्यम से पुलिस कर्मी नागरिक सभी प्रकार की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है। यह पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत पहचान के रूप में कार्य करती है। साथ ही पोर्टल में उपयोगकर्ता पहचान एवं उनके अनुसार जानकारी उत्पन्न करने की अनुमति प्रदान करता है।

यूपी पुलिस कर्मचारियों को वेतन के अलावा कितने प्रकार की भत्ता सुविधा प्रदान की जाती है ?

वेतन के अलावा यूपी पुलिस कर्मचारियों को कई प्रकार की भत्ता सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें मुख्य रूप से है हाउस अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, महंगाई भत्ता, शहर मुआवजा भत्ता, हाई अलटीटूड अलाउंस,लीव एंड ट्रेवल अलाउंस, लोन सेवाएं आदि।

पुलिस विभाग से संबंधी किसी भी प्रकार की सेवा के लिए कर्मचारियों के पास क्या होना आवश्यक है ?

कर्मचारियों के पास पुलिस विभाग से संबंधी किसी भी सेवा हेतु लॉगिन आईडी होनी आवश्यक है। लॉगिन आईडी के आधार पर ही पुलिस कर्मी सभी सेवाओं को प्राप्त कर सकते है।

सैलरी स्लिप को पुलिस कर्मी नागरिक किस प्रकार प्राप्त कर सकते है ?

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है इस पोर्टल की मदद कर्मचारी व्यक्ति अपने वेतन से संबंधी पर्ची को ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment