यूटिलिटी न्यूज़

RRB: BEd डिग्रीधारकों को बड़ा झटका! रेलवे शिक्षक भर्ती से बाहर, जानें नए योग्यता नियम

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए नए नियम, प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए अब सिर्फ डीएलएड धारक ही पात्र! आइए इस जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

By Saloni uniyal
Published on
RRB: BEd डिग्रीधारकों को बड़ा झटका! रेलवे शिक्षक भर्ती से बाहर, जानें नए योग्यता नियम

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया में शिक्षकों, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर सहित कुल 1036 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि, बीएड डिग्री धारकों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है, क्योंकि रेलवे ने प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए उनकी योग्यता को अमान्य घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- UKSSSC भर्ती का ऐलान! वन दरोगा समेत 241 पदों पर निकली भर्ती, 25 किमी दौड़ होगी जरूरी!

बीएड धारकों को नहीं मिलेगा मौका

रेलवे भर्ती बोर्ड ने प्राइमरी शिक्षक (लेवल-1) पदों के लिए संशोधित योग्यता मानदंड जारी किए हैं, जिसमें बीएड धारकों को आवेदन करने से वंचित कर दिया गया है। पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन में बीएड अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने 11 अगस्त 2023 के निर्णय में स्पष्ट किया था कि केवल डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) धारक ही प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाने के लिए योग्य होंगे।

इस फैसले के बाद एनसीटीई (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद) के उस गजट नोटिफिकेशन को भी खारिज कर दिया गया, जिसमें बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षकों के रूप में नियुक्त किए जाने की बात कही गई थी। पहले एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार बीएड धारकों को छह महीने का ब्रिज कोर्स कराना अनिवार्य था, लेकिन अब यह विकल्प पूरी तरह हटा दिया गया है।

भर्ती प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है, जिनमें प्राथमिक रेलवे शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, लाइब्रेरियन, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, म्यूजिक टीचर, असिस्टेंट टीचर (फीमेल) और लैब असिस्टेंट ग्रेड III शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Railway RRB Recruitment 2025: 1036 पदों पर बंपर भर्ती! 12वीं पास भी करें आवेदन

किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी?

  • स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – 187 पद
  • साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) – 3 पद
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – 338 पद
  • चीफ लॉ असिस्टेंट – 54 पद
  • पब्लिक प्रोसीक्यूटर – 20 पद
  • पीटीआई (इंग्लिश मीडियम) – 18 पद
  • साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग – 2 पद
  • जूनियर अनुवादक (हिंदी) – 130 पद
  • सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर – 3 पद
  • स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर – 59 पद
  • लाइब्रेरियन – 10 पद
  • म्यूजिक शिक्षिका (महिला) – 3 पद
  • प्राइमरी रेलवे शिक्षक – 188 पद
  • सहायक शिक्षिका (महिला) जूनियर स्कूल – 2 पद
  • लैब असिस्टेंट / स्कूल – 7 पद
  • लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल) – 12 पद

क्या करें बीएड अभ्यर्थी?

बीएड डिग्री धारकों को इस फैसले से तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे अब रेलवे में प्राथमिक शिक्षक के रूप में आवेदन नहीं कर सकते। ऐसे में उनके पास अन्य शिक्षण पदों के लिए तैयारी करने का विकल्प है, जैसे कि टीजीटी या पीजीटी पद। इसके अलावा, वे अन्य सरकारी शिक्षक भर्तियों का रुख कर सकते हैं, जहां बीएड अनिवार्य योग्यता मानी जाती है।

Leave a Comment