हरियाणा राज्य

APL, BPL list: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखें

हरियाणा सरकार की खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आपका नाम Haryana Ration Card List में है या नहीं।

By Saloni uniyal
Published on

हरियाणा राशन कार्ड, एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी किया जाता है। राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, अगर आपका हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट/सूची में है, तो आप अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान से गेहूँ, चावल, चीनी, और केरोसीन तेल सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। समय-समय पर नए राशन कार्ड बनाए जाते हैं और बदलाव भी किए जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आपका नाम हरियाणा राशन कार्ड सूची में है या नहीं? चिंता न करें, आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

APL, BPL list: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखें
APL, BPL list: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखें

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करें?

वे इच्छुक लाभार्थी जो हरियाणा एपीएल, बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपना सकते है। हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट पर जाने के की वेबसाइट में विजिट करें।
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • यहां आपको MIS & REPORTS के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में REPORTS पर क्लिक करें. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
haryana-ration-card
Haryana-ration-card
  • REPORTS पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पहुंच जायेंगे।
  • यहां नीचे तस्वीर में दिखाये गये निर्देशों को देखते हुये।
  • Ration Card पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
haryana-epds-ration-list-kese-check-kare
Haryana-epds-ration-list-kese-check-kare
  • इसके बाद आपके सामने हरियाणा के DFSO NAME की लिस्ट आयेगी।
  • लिस्ट में अपना DFSO NAME ढूंढ कर उसे सेलेक्ट कर लें। उदाहरण के लिये हमने यहां DFSA AMBALA को चुना है।
  • DFSO सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नयी लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • AFSO की लिस्ट है इस लिस्ट में आपको अपना AFSO ढूंढ कर उसे सेलेक्ट करना है।
  • जैसे हमने यहाँ AFSO Ambala Cantt चुना हैं।
dfsc-haryana-card-ration-list
dfsc-haryana-card-ration-list
  • दोस्तों अगले पेज पर आपको EPS ID और EPS OWNER की लिस्ट है।
  • ये लिस्ट आपकी सरकारी राशन की दुकान की लिस्ट है।
  • इस लिस्ट में से अपने डीलर के नाम की EPS आईडी को सेलेक्ट कर लें।
  • EPS आईडी सेलेक्ट करते ही आपके सामने, जिस दुकान को आपने सेलेक्ट किया है उससे जुड़े सारे राशन कार्डों की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।
  • यहाँ कॉलम वाइज राशन कार्ड नंबर सहित राशन कार्ड किसके नाम पर पंजीकृत है आप देख सकते हैं।
  • आपको यहां अपना राशन कार्ड भी इसी प्रकार देखना है।
  • इसी कॉलम के लास्ट में VIEW पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड मुखिया तथा पुरे परिवार की डिटेल आ जायेगी।
haryana-ration-card-list
Haryana-ration-card-list
  • आप यहाँ से अपने कार्ड को प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं।

दोस्तों इस तरह आप खाद्य विभाग की वेब साईट से देख सकते हैं की आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं अगर आपको वेबसाईट के माध्यम से अपना नाम चैक करने में समस्या हो रही है तो आप मोबाइल एप्लिकेशन से भी अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं।

Haryana Ration Card List APL/BPL/AAY Highlights

आर्टिकल हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, हरियाणा
राज्य हरियाणा
केटेगरी राशन कार्ड सूची
उद्देश्य सस्ता अनाज
साल 2025
आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • ग्रीवांस दर्ज करने के लिए सबसे पहले खाद्य और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • फिर आपके सामने ग्रीवांस का विकल्प आएगा वहां क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवारों के सामने ग्रीवांस दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल जाता है।
Haryana-Ration-Card-shikayat-register
Haryana-Ration-Card-shikayat-register
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें।
  • और फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रकिया पूरी हो जाती है।

Grievance स्टेटस कैसे चेक करें

  • शिकायत दर्ज करने के लिए के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां खुले पेज में आपके सामने ग्रीवांस का विकल्प होगा वहां क्लिक करें।
  • अब विकल्पों में से आपको ग्रीवांस स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
Haryana-Ration-Card-shikayt-status
Haryana-Ration-Card-shikayt-status
  • वहां खुले पेज में आपको पूछी गयी जानकारियों ग्रीवांस नंबर व मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • फिर आपकी ग्रीवांस दर्ज करने की प्रकिया पूरी हो जाती है।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2025 में नाम कैसे देखें ?

hr.epds.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

क्या हरियाणा Ration card list मोबाइल में देख सकते हैं ?

जी हाँ, हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट आप मोबाईल में भी देख सकते है इसके लिए आपको ऊपर बताये गए माध्यम से लिस्ट चेक करनी है।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में किसका नाम आता हैं ?

राशन कार्ड लिस्ट में जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया होगा या जिनका राशन कार्ड बना होगा उनका नाम आता हैं।

मेरा राशन कार्ड किस श्रेणी का है कैसे पता करें ?

सबसे पहले जैसे ऊपर राशन कार्ड लिस्ट देखने का प्रोसेस बताया है वैसे ही लिस्ट चेक करें और अंत में लिस्ट में राशन कार्ड की पूरी जानकारी के साथ आपका राशन कार्ड किस श्रेणी का है उसमें आपको जानकारी मिल जाएगी।

क्या ऑनलाइन राशन कार्ड की जानकारी का प्रिंट निकाल कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ?

जी नहीं ऑनलाइन उपलब्ध राशन कार्ड डिटेल का उद्देश्य केवल आपकी जानकारी के लिए है।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आपको hr.epds.nic.in पर जाना होगा और जैसे हमने ऊपर बताया है उसी प्रकार लिस्ट चेक करनी है।

यदि हमें ग्रीवांस स्टेटस चेक करना हो तो हमें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

राशन कार्ड लिस्ट के लिए ग्रीवांस दर्ज करने के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां ग्रीवांस के विकल्प पर क्लिक करें। वहां खुले पेज में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के आप ग्रीवांस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यदि उम्मीदवारों को राशन कार्ड लिस्ट सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो उन्हें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

राशन कार्ड लिस्ट सम्बन्धित अन्य जानकारियों के लिए खाद्य और आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2087 पर सम्पर्क करें।

हरियाणा राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है ?

राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सस्ते दरों पर राशन उपलब्ध करवाई जाती है। राशन कार्ड का लाभ केवल उन उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हो।

हरियाणा में कितने प्रकार के राशन कार्ड है ?

आपको बता दें हरियाणा में कई प्रकार के राशन कार्ड है जैसे -पीला, हरा, खाकी और गुलाबी।

हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट सम्बन्धित सभी जानकारियां लेख में दी गयी हैं। यदि उम्मीदवारों को कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2087 पर सम्पर्क कर सकते है।

दोस्तों Haryana Ration Card List में अपना नाम कैसे देखें, हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बतायें। साथ ही अगर आप राशन कारक लिस्ट में अपना मान नहीं खोज पा रहे हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हमे आपकी मदद करें में ख़ुशी होगी।

Leave a Comment