ब्रेकिंग न्यूज

Pakistan News: रमजान में बकरों पर आफत! ‘मोस्ट वॉन्टेड’ बने बकरे, लोग सरकार से मांग रहे सुरक्षा

लाहौर-गुजरांवाला में बकरों की चोरी के हैरान करने वाले वीडियो वायरल, मटन के दाम 2300 रुपये किलो तक पहुंचे, चिकन भी हुआ महंगा! क्या ईद तक और बिगड़ेंगे हालात? पढ़ें पूरी खबर!

By Saloni uniyal
Published on
Pakistan News: रमजान में बकरों पर आफत! 'मोस्ट वॉन्टेड' बने बकरे, लोग सरकार से मांग रहे सुरक्षा
Pakistan News: रमजान में बकरों पर आफत! ‘मोस्ट वॉन्टेड’ बने बकरे, लोग सरकार से मांग रहे सुरक्षा

रमजान की शुरुआत होते ही पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिससे बकरों की चोरी और डकैती के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लाहौर और गुजरांवाला समेत कई शहरों में दिन-दहाड़े बकरे लूटे जा रहे हैं। चोरी की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि लोगों ने सरकार और पुलिस से बकरों की सुरक्षा की मांग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चोर बड़ी चालाकी से बकरों को उठाकर भाग जाते हैं।

लाहौर और गुजरांवाला में बढ़ीं बकरा डकैती की घटनाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर के समनाबाद इलाके में कुछ बदमाश दिनदहाड़े दो बकरे लूटकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चोरों की हिम्मत साफ देखी जा सकती है। वहीं, गुजरांवाला में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक पुलिस कांस्टेबल और उसके भाई को बकरा चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। स्थानीय लोग इस बढ़ती वारदातों से परेशान हैं और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

महंगाई से बिगड़े हालात, मटन की कीमत 2300 रुपये किलो तक पहुंची

रमजान के महीने में पाकिस्तान में खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। बकरे का मांस यानी मटन सरकारी दर पर 1800 रुपये किलो है, लेकिन कई इलाकों में यह 2000 से 2300 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। बीफ के दाम भी 900 से 1000 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं।

चोरी के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

हाल ही में कुछ सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें बकरों की चोरी के तरीके देख लोग हैरान हैं। एक वीडियो में देखा गया कि दो चोर दीवार फांदकर घर में घुसे, बकरे की रस्सी खोली और उसे बाहर ले गए। एक अन्य वीडियो में एक कार के पास खड़े कुछ लोगों ने अचानक चार बकरों को कार में ठूंस दिया और फरार हो गए।

चिकन के दाम भी आसमान पर, 500 रुपये किलो तक बिकी मुर्गी

महंगाई की मार सिर्फ मटन तक सीमित नहीं है, बल्कि चिकन के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान में जिंदा मुर्गी 480 से 500 रुपये किलो तक बिक रही है, जबकि चिकन मीट 650 से 700 रुपये किलो के दाम पर बेचा जा रहा है। यह स्थिति आम जनता के लिए बड़ा संकट बन चुकी है।

पाकिस्तानियों की उम्मीद भारत से

महंगाई के इस दौर में पाकिस्तान के लोग भारत की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। भारत में जहां मटन 500 रुपये किलो में उपलब्ध है, वहीं पाकिस्तान में मटन से भी महंगा चिकन बिक रहा है। इससे पाकिस्तानी जनता अपने हालात पर दुख जाहिर कर रही है और सरकार से राहत की उम्मीद कर रही है।

रमजान के बाद और बिगड़ सकते हैं हालात

रमजान अभी आधा ही बीता है और हालात पहले से ही बेकाबू होते जा रहे हैं। अगर महंगाई पर काबू नहीं पाया गया, तो ईद तक हालात और खराब हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बकरों की तरह अब अन्य खाद्य पदार्थों की भी चोरी शुरू हो सकती है।

Leave a Comment