
OTT के दौर में जहां हर ऐप का सब्सक्रिप्शन जेब पर भारी पड़ता है, वहीं Jio Plan 175 रुपए में 10 OTT और डेटा के साथ एक शानदार सौदा साबित हो रहा है। जो यूजर्स वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीन हैं लेकिन हर महीने अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने में खर्च से परेशान रहते हैं, उनके लिए रिलायंस जियो का ये प्लान किसी वरदान से कम नहीं है। महज 175 रुपए में 10 पॉपुलर OTT ऐप्स और 10GB डेटा के फायदे के साथ यह प्लान तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
एक ही प्लान में 10 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
Jio 175 Plan OTT Apps List की बात करें तो इस एंटरटेनमेंट पैक के तहत यूजर्स को जी5 (Zee5), सोनी लिव (Sony Liv), डिस्कवरी प्लस (Discovery+), प्लेनेट मराठी (Planet Marathi), लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play), चौपाल (Chaupal), कांच्चा लैंका (Kancha Lanka), होईचोई (Hoichoi), जियो टीवी (JioTV) और सन नेक्स्ट (Sun NXT) जैसे कुल 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
इसका मतलब है कि एक ही पैक में अलग-अलग भाषाओं, शैलियों और कंटेंट से भरपूर एप्लिकेशन्स का आनंद लिया जा सकता है। हिंदी, मराठी, बंगाली, साउथ इंडियन, इंटरनेशनल और डॉक्युमेंट्री कंटेंट—सब कुछ केवल 175 रुपए में।
कितना मिलेगा डेटा और कैसी होगी स्पीड?
इस प्लान में सिर्फ OTT ऐप्स ही नहीं बल्कि 10 जीबी हाई स्पीड डेटा भी दिया जा रहा है। यानी आप वेब सीरीज या मूवीज को आराम से स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, अगर ये 10GB लिमिट खत्म हो जाती है, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
इसलिए इस प्लान को मुख्य डेटा प्लान के सपोर्टिंग पैक के तौर पर देखा जा सकता है, जिसे आप अपने मौजूदा प्लान में ऐड-ऑन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio 175 Plan की वैलिडिटी कितनी है?
Jio 175 Plan Validity की बात करें तो इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। यानी एक बार एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स पूरे 28 दिन तक इन 10 OTT ऐप्स और 10GB डेटा का उपयोग कर सकते हैं। यह वैधता महीने भर के लिए पर्याप्त है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो वीकेंड पर या फुर्सत के समय में OTT कंटेंट देखना पसंद करते हैं।
क्या-क्या सुविधाएं नहीं मिलेंगी?
ध्यान देने वाली बात यह है कि 175 रुपए वाला यह Jio प्लान केवल डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन के लिए है। इसमें कॉलिंग, SMS या डेली डेटा लिमिट जैसी सुविधाएं शामिल नहीं हैं। इसलिए यदि कोई यूजर कॉलिंग और SMS के साथ OTT का मजा लेना चाहता है, तो उसे दूसरा प्लान चुनना होगा।
Jio का 445 रुपए वाला ऑल-इन-वन प्लान
अगर आप एक ऐसा पैक चाहते हैं जिसमें डेटा, कॉलिंग, SMS और OTT सभी की सुविधा मिले, तो Jio का 445 रुपए वाला प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और वही 10 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में 50GB की AI Cloud Storage भी दी जाती है जो डाटा बैकअप या फाइल स्टोरेज के लिए काम आती है।
क्यों है Jio का 175 प्लान ‘पैसा वसूल’?
कम कीमत, बड़ा फायदा—Jio का यह प्लान उन सभी यूजर्स के लिए आदर्श है जो कम खर्च में ज्यादा मनोरंजन चाहते हैं। जहां आज Netflix, Amazon Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का मासिक शुल्क ही 150 से 500 रुपए तक पहुंच जाता है, वहीं Jio का 175 रुपए वाला यह प्लान 10 बड़े प्लेटफॉर्म्स तक मुफ्त पहुंच देता है।
इसके अलावा डेटा के साथ मिलने वाला यह एक्सेस यूजर्स को कहीं भी और कभी भी कंटेंट देखने की सहूलियत देता है। इसीलिए यह प्लान तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और युवाओं से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, सभी को आकर्षित कर रहा है।
मुकेश अंबानी का डिजिटल एंटरटेनमेंट में मास्टरस्ट्रोक
Mukesh Ambani की अगुवाई में Jio लगातार ऐसे प्लान्स पेश कर रहा है जो डिजिटल इंडिया को और मजबूत बना रहे हैं। OTT जैसे महंगे प्लेटफॉर्म्स को आम जनता की पहुंच में लाकर उन्होंने मनोरंजन को लोकतांत्रिक बना दिया है। 175 रुपए वाला यह प्लान भी उसी सोच का हिस्सा है, जहां कम खर्च में ज्यादा सुविधा देने का वादा पूरा किया गया है।