ब्रेकिंग न्यूज

नैनीताल जाने वालों को लगेगा नया Eco Tourism Tax! पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा असर

नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब वाहन लाने पर अलग से शुल्क देना होगा। नगर पालिका ने इस नए नियम को लागू करने की तैयारी कर ली है। कौन देगा टैक्स, किसे मिलेगी छूट और आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानिए पूरी डिटेल्स!

By Saloni uniyal
Published on
नैनीताल जाने वालों को लगेगा नया Eco Tourism Tax! पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा असर
नैनीताल जाने वालों को लगेगा नया Eco Tourism Tax! पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा असर

नैनीताल। देश-विदेश से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब शहर में प्रवेश के लिए ईको पर्यटन शुल्क (Eco Tourism Fee) देना होगा। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, इस शुल्क को लागू करने से पहले विधिक राय ली जाएगी, जिसके बाद ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा। मसूरी की तर्ज पर इस शुल्क से नगर पालिका की आय में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

कालाढूंगी मार्ग से आने वाले पर्यटकों से वसूला जाएगा शुल्क

पालिका के अनुसार, फिलहाल नैनीताल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों से लेक ब्रिज चुंगी शुल्क वसूला जाता है, लेकिन कालाढूंगी मार्ग से आने वाले पर्यटकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अब नगर पालिका इस मार्ग से आने वाले वाहनों से भी ईको पर्यटन शुल्क वसूलने की तैयारी कर रही है। इससे पालिका की आय में वृद्धि होगी और पर्यटन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

18 प्रस्तावों पर हुई चर्चा, कई को मिली मंजूरी

पालिका सभागार में हुई इस बोर्ड बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जनवरी माह के आय-व्यय का ब्यौरा रखने के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी। इनमें टिफिन टॉप जाने वाले पर्यटकों से शुल्क वसूली, बाहरी मजदूरों से प्रतिवर्ष सत्यापन शुल्क लेने, दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन, आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित मानदेय के भुगतान और डीएसए मैदान की लीज निरस्त कर खेल गतिविधियों को पालिका द्वारा संचालित करने जैसे मुद्दों को शामिल किया गया।

मसूरी की तर्ज पर लागू होगा Eco Tourism Fee

पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने बताया कि मसूरी में पहले से ही ईको पर्यटन शुल्क लागू है, जिससे नगर पालिका को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। इसी तर्ज पर नैनीताल में भी इस शुल्क को लागू करने की योजना बनाई गई है। हालांकि, स्थानीय निवासियों को इस शुल्क से छूट मिलेगी, ताकि उन्हें कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।

यह भी पढ़ें- MCD Property Tax: दिल्ली में नहीं मिलेगी कोई रियायत! समय पर टैक्स भरना अनिवार्य

कोर्ट के निर्देश के बाद बंद हुई थी चुंगी वसूली

सभासद मुकेश जोशी मंटू ने बताया कि पहले कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों से चुंगी वसूली जाती थी, लेकिन कोर्ट के निर्देशों के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इस बार नगर पालिका कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही इस प्रस्ताव को लागू करेगी। बैठक में तय किया गया कि इस पर विधिक राय लेने के बाद ही शुल्क वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नगर पालिका की आय बढ़ाने के प्रयास

इस बैठक में पालिका की आय बढ़ाने के लिए कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए। इनमें दस्तावेजों के रखरखाव के लिए अलमारी खरीदने, स्ट्रीट लाइट लगाने, रेलिंग व सड़क निर्माण जैसे कार्यों को शामिल किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बजट उपलब्ध होने पर इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

बैठक में ईओ दीपक गोस्वामी, विनोद जीना, सभासद जितेंद्र पांडे, मुकेश जोशी, रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल कटियार, भगवत सिंह रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, पूरन सिंह बिष्ट, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, लता दफौटी, राकेश पवार, गीता उप्रेती समेत कई अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment