राज्य उत्तर प्रदेश

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र उत्तरप्रदेश | Police Character Certificate Online UP, Police Verification Form

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल (Police Verification Certificate Online) जारी कर दिया है। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति से सम्बन्धी जानकारियों का पता चलता है कि व्यक्ति के नाम कोई क्रिमिनल केस तो नहीं है या कोई एफआईआर तो नहीं है आदि UP Police Character Certificate में दर्ज होता है।

By Saloni uniyal
Published on

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी किया जाने वाला चरित्र प्रमाण पत्र कई सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए आवश्यक होता है। यह प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि व्यक्ति का चरित्र अच्छा है और वह किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है। पहले यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लोगों को पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप उत्तर प्रदेश में पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification Certificate) के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Police Character Certificate Online UP
Police Character Certificate Online UP

UP Police Character Certificate क्या है?

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल (Police Verification Certificate Online) जारी कर दिया है। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति से सम्बन्धी जानकारियों का पता चलता है कि व्यक्ति के नाम कोई क्रिमिनल केस तो नहीं है या कोई एफआईआर तो नहीं है आदि UP Police Character Certificate में दर्ज होता है।

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी सम्बन्धित अन्य जानकारियां जैसे- पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? PCC प्रमाण पत्र (PCC Certificate) बनाने के लिए लाभार्थियों को कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है आदि लेख में दिया जा रहा है। सभी उम्मीदवार लेख के माध्यम से Uttar Pradesh Police Character Certificate बनवा सकते हैं।

आर्टिकल पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण कैसे बनाएं
राज्य उत्तरप्रदेश
पोर्टल का नामCCTNS-Citizen portal
विभाग नागरिक पुलिस विभाग
उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी राज्य के नागरिक
अप्लाई मोड़ ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट uppolice.gov.in

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये?

  • चरित्र प्रमाण पत्र (PCC Certificate) बनाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police) की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में “Janhit Sevanyen/citizen services” विकल्प पर क्लिक करें।
uttar-pradesh-Police-Character-Certificate-Online
Uttar-Pradesh-Police-Character-Certificate-Online
  • जिसके बाद आपके सामने खुले विकल्पों में से आपको “Character Certificate” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • वहां पोर्टल के होम पेज में आपको सिटीजन लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
uttar-pradesh-Police-Character-Certificate-Online
Uttar-Pradesh-Police-Character-Certificate-Online
  • अब खुले पेज में आपको पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के सेलेक्ट पर क्लिक कर दें।
Character-Certificate-registration-1
Character-Certificate-registration-1
  • अब आपको वापस होम पेज में आना है वहां आपको उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड दर्ज कर के कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने खुले विकल्पों में आपको जनहित गारंटी अधिनियम के विकल्प पर जाना है वहां आपके सामने खुली सूची में आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के विकल्प पर जाना है जिसके बाद आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े का विकल्प आ जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने अनुरोध जोड़ने का फॉर्म खुल जाता है वहां आपको सामान्य व ठेकेदार के विकल्प में से एक पर क्लिक करें।
police-charitr-prmaan-ptr
police-charitr-prmaan-ptr
  • फॉर्म में दिए गए सभी जानकारियों को दर्ज कर दस्तावेजों को उपलोड करें।
  • अब ई-फॉर्म फाइल और शपत पत्र आपको फॉर्म में अपलोड करें।
  • इसके बाद आपका चरित्र प्रमाण पत्र (PCC Certificate) बन जाता है।
  • आप वहां से UP Police Character Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

E-form कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार ध्यान दें यहां हम आपको ई-फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के द्वारा बता रहें है। E-form download करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • ई-फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले CCTNS-Citizen portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां होम पेज में आपको E-form download का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
UP-Police-Character-Certificate
UP-Police-Character-Certificate
  • अब आपके सामने ई-फॉर्म खुल जाता है उम्मीदवार फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें।
E-form-download
E-form-download
  • सभी जानकारी को भर कर डाउनलोड कर लें।
  • अब आपके मोबाइल में फॉर्म डाउनलोड डाउनलोड हो जाता है।
  • फॉर्म को उम्मीदवार पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस वेरिफिकेशन PCC प्रमाण पत्र के लाभ

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र PCC Certificate के माध्यम से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं उसकी जानकारी हम लेख के माध्यम से नीचे दे रहें हैं।

  • UP Police Character Certificate- PCC को उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आसानी से बना सकते हैं।
  • PCC Certificate की आवश्यकता किसी कंपनी में नौकरी के लिए भी पड़ती है।
  • UP Police Character Certificate का प्रयोग लाभार्थी दस्तावेज के रूप में भी कर सकते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति किराए पर कमरा लेता है तो उसके लिए भी उन्हें पहले पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता हैं।
  • बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को Police Character Certificate की जरूरत पड़ती है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डिजिटल हस्ताक्षर

UPCOP यूपी पुलिस मोबाईल ऐप

राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा एक मोबाईल ऐप (UPCOP) विकसित किया गया है। UPCOP ऐप के माध्यम से राज्य के नागरिकों को कई प्रकार की सुविधायें मिलेंगी।

UPCOP ऐप के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाईल के जरिये ले सकेंगे। जैसे कि FIR दर्ज करना, FIR की स्थिति का पता लगाना, पोस्टमार्टम, Police Station में सेवाओं के लिये ऑनलाईन आवेदन (PCC Certificate Online) इत्यादि सभी सेवाओं का लाभ घर बैठेे लिया जा सकता है। आप नीचे दिये गये स्टेप्स के अनुसार यूपी पुलिस के मोबाईल ऐप (UPCOP App) को डाउनलोड कर सकते हैं।

UP-Police-Verification-App-UPCOP
UP-Police-Verification-App-UPCOP
  • UPCOP App के आगे इंस्टाल बटन पर क्लिक करें और UPCOP App के इंस्टाल होने का इंतजार करें।
UPCOP-App-UP-Police
UPCOP-App-UP-Police
  • इंस्टाल हो जाने के बाद आप इस ऐप का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

UP Police Character Certificate से संबंधित सवाल

CCTNS-Citizen portal की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

सीसीटीएनएस-सिटीजन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट cctnsup.gov.in/citizenportal है।

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र में कौन-कौन सी जानकारियां प्राप्त होती है ?

UP Police Character Certificate में व्यक्ति सम्बन्धित सभी जानकारियां दर्ज रहती है।

UP Police Character Certificate बनने के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनने के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डिजिटल हस्ताक्षर, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है राज्य के सभी उम्मीदवार इन सभी दस्तावेजों को पहले से ही बना कर रख लें।

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है ?

UP Police Character Certificate का प्रयोग उम्मीदवार बैंक में नौकरी प्राप्त करने में, किराए का कमरा लेने में, किसी कंपनी में नौकरी प्राप्त करने आदि में प्रयोग कर सकते हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है ?

यह एक प्रकार का दस्तावेज होता है जो कि आपके चरित्र का प्रमाण होता है कि आपने कोई अपराध तो नहीं किया है या आप किसी के दोषी तो नहीं है। इससे आपके चरित्र का पता लगाया जा सकता है।

Leave a Comment