
आजकल लोग पानी की क्वालिटी को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। साफ और हेल्दी पानी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से मार्केट में तरह-तरह के Water Purifiers और Filters आने लगे हैं। इन्हीं में से एक है Alkaline Filter, जिसकी कीमत 1700 रुपये से शुरू होकर 30,000 रुपये तक जाती है। लेकिन सवाल है कि आखिर ये Alkaline Filter क्या होता है, कैसे काम करता है और इसे खरीदना क्यों जरूरी हो गया है? इस रिपोर्ट में जानते हैं Alkaline Water और इसके पीछे के साइंस को।
क्या होता है Alkaline Filter?
Alkaline Filter एक खास किस्म का वॉटर फिल्टर होता है, जो पानी को सिर्फ साफ ही नहीं करता बल्कि उसके pH लेवल को भी बैलेंस करता है। यह फिल्टर पानी को Alkaline बनाता है, जिसका मतलब है कि उसका pH लेवल बढ़ा दिया जाता है, आमतौर पर 8 या उससे ऊपर। नॉर्मली इंसानी शरीर का pH बैलेंस 7.35 से 7.45 के बीच होता है। लेकिन कई बार RO या Bottled Water बहुत अधिक एसिडिक हो सकते हैं, जो बॉडी के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। ऐसे में Alkaline Filter इस पानी को बैलेंस करता है और उसे हेल्दी बनाता है।
कैसे काम करता है Alkaline Filter?
Alkaline Filter में लगे होते हैं खास तरह के मिनरल्स और फिल्टरिंग कैट्रिज। ये कैट्रिज पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे ज़रूरी मिनरल्स को मिलाते हैं। इसका असर यह होता है कि पानी का pH लेवल नेचुरल तरीके से बढ़ता है और वह ज्यादा Alkaline हो जाता है।
कुछ हाई-एंड मॉडल्स में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सिडेंट फिल्टर भी लगे होते हैं, जो पानी को केवल साफ नहीं करते बल्कि उसे हेल्थ के लिहाज़ से और अधिक फायदेमंद बना देते हैं। इससे पानी न सिर्फ पीने में हल्का और जल्दी पचने वाला होता है, बल्कि यह बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी सपोर्ट करता है।
क्यों जरूरी होता है Alkaline Water?
Alkaline Water के कई साइंटिफिकली प्रूव्ड फायदे बताए जाते हैं। यह बॉडी के एसिड-एल्कलाइन बैलेंस को सुधारता है, जिससे गैस, एसिडिटी और पेट से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं। इसके अलावा यह पानी एनर्जी लेवल बढ़ाने, स्किन को ग्लोइंग बनाने, बालों को मजबूत करने और बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है।
कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि Alkaline Water एजिंग प्रोसेस को स्लो करता है और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है। हालांकि, यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि Alkaline Water कोई जादुई समाधान नहीं है, लेकिन एक हेल्दी लाइफस्टाइल के हिस्से के रूप में इसकी अहम भूमिका हो सकती है।
कितने में आता है Alkaline Filter?
Alkaline Filter की कीमतें उसकी क्वालिटी, ब्रांड और तकनीक पर निर्भर करती हैं। एंट्री-लेवल Alkaline Filter 1700 रुपये से शुरू हो जाते हैं, जो सिंपल मिनरल कैट्रिज पर आधारित होते हैं और RO के साथ अटैच किए जा सकते हैं।
मिड-रेंज फिल्टर्स की कीमत लगभग 6000 से 15000 रुपये तक होती है। इनमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर मिनरल टेक्नोलॉजी मिलती है। वहीं, अगर आप Premium Segment में जाते हैं तो Alkaline Filter की कीमत 15000 से 30000 रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है। इन प्रीमियम मॉडल्स में स्मार्ट फिल्टरिंग टेक्नोलॉजी, डिजिटल डिस्प्ले और मल्टी-स्टेप फिल्ट्रेशन सिस्टम शामिल होते हैं।
क्या RO सिस्टम के साथ Alkaline Filter लगाया जा सकता है?
जी हां, अगर आपके घर में पहले से RO System लगा है तो आप उसके साथ Alkaline Filter को आसानी से जोड़ सकते हैं। कई ब्रांड्स ऐसे फिल्टर्स भी बेच रहे हैं जो खासतौर पर RO Systems के साथ कम्पैटिबल होते हैं। इससे आपका RO फिल्टर किया हुआ पानी सिर्फ साफ नहीं बल्कि मिनरल्स से भरपूर और हेल्दी भी बन जाता है।
कई बार RO पानी से ज़रूरी मिनरल्स निकल जाते हैं, ऐसे में Alkaline Filter इस कमी को पूरा करता है और पानी को ज्यादा उपयोगी बनाता है।
कहां से खरीदें Alkaline Filter?
Alkaline Filters आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, Flipkart, और अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप किसी लोकल वॉटर प्यूरीफायर डीलर से भी इन्हें खरीद सकते हैं। खरीदते समय ब्रांड, वारंटी, रिव्यू और फिल्टर की क्षमता को जरूर चेक करें।