ब्रेकिंग न्यूज

अब रसोई गैस नहीं पहुंचेगी घर? गैस एजेंसियों की हड़ताल से मचा बवाल – जानें

घरेलू गैस की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद अब डिस्ट्रीब्यूटर्स यूनियन की हड़ताल की धमकी ने आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है। पढ़िए पूरी खबर और जानिए कब से बंद हो सकती है आपकी गैस डिलीवरी।

By Saloni uniyal
Published on
अब रसोई गैस नहीं पहुंचेगी घर? गैस एजेंसियों की हड़ताल से मचा बवाल – जानें
अब रसोई गैस नहीं पहुंचेगी घर? गैस एजेंसियों की हड़ताल से मचा बवाल – जानें

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स यूनियन (LPG Distributors Union) ने केंद्र सरकार को एक बड़ी चेतावनी दी है, जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है। यूनियन ने साफ कर दिया है कि अगर आने वाले तीन महीनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे। इस हड़ताल का सीधा असर घर-घर पहुंचने वाली रसोई गैस (LPG Cylinder) की डिलीवरी पर पड़ेगा। ऐसे में आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस की आपूर्ति में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

भोपाल में हुआ निर्णय, तीन महीने का अल्टीमेटम

एलपीजी वितरकों की यह चेतावनी भोपाल में आयोजित एक राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान सामने आई। इस बैठक में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एस शर्मा ने जानकारी दी कि उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को भी पत्र लिखकर सभी मुद्दों से अवगत करा दिया है।

परिचालन लागत से मेल नहीं खा रहा मौजूदा कमीशन

यूनियन का कहना है कि वर्तमान में वितरकों को जो कमीशन दिया जा रहा है, वह उनकी परिचालन लागत के अनुरूप नहीं है। ईंधन, वेतन, भाड़ा और अन्य खर्चों में वृद्धि के बावजूद वितरकों को पुराना दर ही दिया जा रहा है। यूनियन ने सरकार से यह मांग की है कि एलपीजी वितरण पर दिया जाने वाला कमीशन बढ़ाकर कम से कम ₹150 किया जाए।

गैर-घरेलू सिलेंडरों की जबरन आपूर्ति पर आपत्ति

यूनियन ने अपने पत्र में एक और गंभीर मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि तेल कंपनियां बिना किसी मांग के वितरकों को जबरन गैर-घरेलू सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) भेज रही हैं। यह प्रक्रिया न सिर्फ अनावश्यक बोझ डाल रही है, बल्कि यह कानूनी प्रावधानों के भी खिलाफ है। यूनियन ने इसे तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है।

उज्ज्वला योजना में भी आ रही समस्याएं

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के अंतर्गत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में भी समस्याएं सामने आ रही हैं। यूनियन का कहना है कि योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे सरकारी प्रयासों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वितरकों ने सरकार से इस व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की है।

गैस सिलेंडर के दामों में हालिया बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने हाल ही में गैस उपभोक्ताओं को एक और झटका दिया है। 7 अप्रैल को घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब गैस सिलेंडर की कीमत ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है। कोलकाता में यह ₹829 से बढ़कर ₹879, मुंबई में ₹802.50 से ₹853.50 और चेन्नई में ₹818.50 से ₹868.50 हो गई है।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी बढ़ी कीमत चुकानी होगी

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए भी सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है। पहले जहां सरकार इस योजना के तहत सब्सिडी देकर राहत दे रही थी, अब कीमतों में बढ़ोतरी के चलते गरीब वर्ग को भी ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब हड़ताल जैसी चेतावनियां सामने आती हैं।

सरकार पर दबाव बढ़ा, बढ़ सकती है बातचीत की संभावना

एलपीजी वितरकों की ओर से तीन महीने का अल्टीमेटम मिलने के बाद सरकार पर दबाव बढ़ना तय है। बढ़ती कीमतों और संभावित हड़ताल के बीच केंद्र सरकार को वितरकों के साथ वार्ता करनी पड़ सकती है। अगर सरकार समय रहते समाधान नहीं निकालती, तो आने वाले महीनों में देशभर में एलपीजी की किल्लत देखने को मिल सकती है।

आम जनता की मुश्किलें बढ़ने की आशंका

अगर यूनियन अपनी चेतावनी के मुताबिक हड़ताल पर जाती है, तो घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder Home Delivery) की डिलीवरी रुक जाएगी। इसका सीधा असर आम परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। खासकर शहरी क्षेत्रों में, जहां अधिकांश लोग एलपीजी पर ही खाना पकाते हैं, वहां यह हड़ताल बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।

Leave a Comment