ब्रेकिंग न्यूज

AIIMS नहीं तो क्या! दिल्ली के ये मेडिकल कॉलेज भी हैं टॉप पर – जानें सीट और फीस

NEET पास करने के बाद अगर सपना है टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS करने का, तो यह आर्टिकल आपके लिए है! दिल्ली के AIIMS से लेकर MAMC और VMMC तक की सीटें, फीस और स्कोर डिटेल्स पढ़ें एक जगह।

By Saloni uniyal
Published on
AIIMS नहीं तो क्या! दिल्ली के ये मेडिकल कॉलेज भी हैं टॉप पर – जानें सीट और फीस
AIIMS नहीं तो क्या! दिल्ली के ये मेडिकल कॉलेज भी हैं टॉप पर – जानें सीट और फीस

दिल्ली के मेडिकल कॉलेज हर NEET क्लियर करने वाले स्टूडेंट का सपना होते हैं। इनमें एडमिशन के लिए कट-थ्रोट कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है क्योंकि यहां पढ़ाई की गुणवत्ता, फीस स्ट्रक्चर और हॉस्पिटल अटैचमेंट शानदार होता है। खासतौर पर दिल्ली एम्स-AIIMS Delhi हर स्टूडेंट की पहली पसंद होता है, जहां एडमिशन पाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। आइए जानते हैं दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेजों की MBBS सीट्स, फीस और जरूरी NEET स्कोर की पूरी जानकारी।

AIIMS Delhi: स्टूडेंट्स की सबसे पहली पसंद

AIIMS Delhi हर NEET टॉपर का सपना होता है। यहां MBBS की कुल 132 सीटें हैं। इनमें से 3 सीटें PWD (दिव्यांग), 11 सीटें General EWS, 32 सीटें OBC, 18 SC, 9 ST, 1-1 सीट SC PWD, General EWS PWD और 2 सीटें OBC PWD के लिए आरक्षित हैं। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET में टॉप रैंक होना जरूरी होता है। 720 में से कम से कम 700 से ऊपर स्कोर लाने वाले स्टूडेंट्स को ही यहां एडमिशन मिल पाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि यहां MBBS की सालाना फीस सिर्फ 1648 रुपये है।

VMMC: सफदरजंग अस्पताल से जुड़ा दूसरा सबसे पॉपुलर कॉलेज

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) दिल्ली में AIIMS के बाद सबसे अधिक डिमांड में है। यह कॉलेज सफदरजंग अस्पताल से जुड़ा हुआ है और इसकी पहचान देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में होती है। यहां MBBS की 170 सीटें हैं और सालाना फीस सिर्फ 31,000 रुपये है। यहां एडमिशन के लिए NEET UG स्कोर 700 के आसपास होना जरूरी है, जिससे यहां की प्रतिस्पर्धा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Lady Hardinge Medical College: ऐतिहासिक विरासत और टॉप रैंकिंग

दिल्ली का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1916 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। यह कॉलेज खासकर फीमेल स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर है। यहां MBBS की लगभग 200 सीटें हैं और सालाना फीस सिर्फ 9040 रुपये है। यह कॉलेज AIIMS और VMMC के बाद तीसरे नंबर पर आता है। यहां भी NEET में अच्छा स्कोर जरूरी है क्योंकि एडमिशन के लिए प्रतियोगिता काफी कठिन होती है।

ABVIMS: RML हॉस्पिटल से अटैच्ड एक और बेहतरीन विकल्प

अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (ABVIMS) भी दिल्ली के बेहतरीन कॉलेजों में गिना जाता है। यह कॉलेज राम मनोहर लोहिया (RML) हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है। यहां MBBS की 100 सीटें हैं और सालाना फीस 41,000 रुपये है। सबसे खास बात यह है कि यहां के स्टूडेंट्स को RML अस्पताल में शुरू से ही प्रैक्टिस का मौका मिलता है।

ILBS Delhi: MBBS नहीं, लेकिन स्पेशलाइज्ड स्टडी के लिए टॉप विकल्प

इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) दिल्ली में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त संस्थान है। यहां MBBS की पढ़ाई नहीं होती, बल्कि यहां MD, DNB, PhD और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। इस संस्थान का फीस स्ट्रक्चर कोर्स और कार्यक्रम के अनुसार बदलता रहता है, इसलिए इसे मेडिकल स्पेशलाइजेशन के लिए एक प्रीमियम संस्थान माना जाता है।

Maulana Azad Medical College: DU की छत्रछाया में 250 सीटों वाला प्रमुख कॉलेज

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) का नाम देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में लिया जाता है। यहां MBBS की कुल 250 सीटें हैं। एडमिशन के लिए NEET UG में 600 से ज्यादा स्कोर जरूरी होता है। इस कॉलेज की सालाना फीस लगभग 4000 रुपये है। यहां के स्टूडेंट्स को लोकनायक, GB पंत और गुरु नानक आई केयर जैसे बड़े हॉस्पिटल्स में क्लिनिकल प्रैक्टिस का अवसर मिलता है। यहां 85% सीटें दिल्ली यूनिवर्सिटी की पॉलिसी के तहत और 15% ऑल इंडिया कोटा के तहत भरी जाती हैं।

Jamia Hamdard Medical College: हाई फीस लेकिन हाई क्वालिटी एजुकेशन

जामिया हमदर्द मेडिकल कॉलेज भी दिल्ली के नामी संस्थानों में से एक है। यहां MBBS की 150 सीटें हैं और सालाना फीस 1.4 लाख रुपये है। दिल्ली के अन्य कॉलेजों की तुलना में यहां फीस सबसे अधिक है, लेकिन एडुकेशन क्वालिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर भी उतना ही प्रीमियम माना जाता है।

UCMS Delhi: जीटीबी हॉस्पिटल से जुड़ा दिल्ली सरकार का मेडिकल कॉलेज

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS) दिल्ली सरकार का एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज है जो गुरु तेग बहादुर (GTB) हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है। यहां MBBS की कुल 350 सीटें हैं और सालाना फीस सिर्फ 6465 रुपये है। GTB अस्पताल में स्टूडेंट्स को क्लिनिकल प्रैक्टिस का शानदार अवसर मिलता है, जिससे यह कॉलेज दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल होता है।

Leave a Comment