ब्रेकिंग न्यूज

AC Electricity Consumption: पूरी रात चला 1.5 टन AC तो कितना आएगा बिल? जानिए बिजली खपत का हिसाब

गर्मी बढ़ी नहीं कि AC ऑन हो गया? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूरी रात AC चलाने पर हर महीने जेब से कितने हजार जाएंगे? जानिए 1.5 टन AC की असली बिजली खपत और बचत के सीक्रेट ट्रिक्स!

By Saloni uniyal
Published on
AC Electricity Consumption: पूरी रात चला 1.5 टन AC तो कितना आएगा बिल? जानिए बिजली खपत का हिसाब
AC Electricity Consumption: पूरी रात चला 1.5 टन AC तो कितना आएगा बिल? जानिए बिजली खपत का हिसाब

गर्मी की शुरुआत होते ही देशभर में एसी की मांग बढ़ जाती है। इस समय उत्तर भारत के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों के लिए एयर कंडीशनर यानी AC अब लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है। लेकिन सवाल ये है कि 1.5 टन AC को अगर पूरी रात चलाया जाए तो बिजली का बिल कितना आएगा? यही सवाल इस रिपोर्ट में विस्तार से समझाते हैं, ताकि आप गर्मी में आराम के साथ-साथ बिजली खर्च का भी बेहतर अंदाजा लगा सकें।

भीषण गर्मी में AC की जरूरत और खर्च

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए AC सबसे कारगर उपाय माना जाता है। लेकिन साथ ही यह एक महंगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी है, जिसे खरीदने और चलाने दोनों में खर्च आता है। खासकर जब इसे लंबे समय तक चलाया जाए तो बिजली का बिल अचानक बढ़ जाता है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आपका 1.5 टन वाला AC रोजाना कितनी बिजली खपत करता है और महीने के अंत में आपके बिल पर इसका कितना असर पड़ेगा।

कितनी यूनिट खपत करता है 1.5 टन AC?

एक सामान्य 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन स्प्लिट AC औसतन हर घंटे करीब 1.2 यूनिट बिजली की खपत करता है। वहीं, 3 स्टार रेटिंग वाले AC की खपत 1.5 यूनिट प्रति घंटा तक हो सकती है। यानी अगर आप 8 घंटे रातभर AC चलाते हैं, तो एक रात में यह करीब 9.6 यूनिट से 12 यूनिट बिजली खर्च करेगा।

अब इसे महीने के हिसाब से देखें तो यदि आप रोज 8 घंटे AC चलाते हैं, तो एक महीने (30 दिन) में कुल खपत होगी लगभग 288 यूनिट से 360 यूनिट तक।

बिजली दर के अनुसार कितना आएगा बिल?

भारत में औसतन घरेलू बिजली की दर 6 से 10 रुपये प्रति यूनिट के बीच होती है। दिल्ली जैसे शहरों में ये दर कुछ कम भी हो सकती है, लेकिन ज्यादा खपत होने पर स्लैब के अनुसार दरें बढ़ भी सकती हैं।

यदि प्रति यूनिट 8 रुपये का औसत लिया जाए, तो 288 यूनिट पर बिल होगा करीब 2,304 रुपये और 360 यूनिट पर यह बिल 2,880 रुपये तक पहुंच सकता है। यानी सिर्फ रातभर AC चलाने पर आपका बिजली बिल महीने में करीब 2,500 से 3,000 रुपये तक हो सकता है।

इनवर्टर टेक्नोलॉजी और बिजली बचत

अगर आपका AC इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला है, तो बिजली की खपत काफी हद तक कम हो सकती है। इनवर्टर AC कमरे के तापमान को बनाए रखने के लिए कंप्रेसर को बार-बार ऑन-ऑफ नहीं करता, जिससे बिजली की बचत होती है। इनवर्टर वाले 1.5 टन AC की औसतन खपत 0.8 से 1.2 यूनिट प्रति घंटा के बीच हो सकती है। इसका मतलब है कि आप महीने में 1,000 से 1,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

बिजली बिल बचाने के उपाय

अगर आप चाहते हैं कि AC चलाने के बावजूद बिजली का बिल ज्यादा न आए, तो कुछ जरूरी उपाय अपनाना चाहिए:

  • AC का तापमान 24 से 26 डिग्री पर सेट करें।
  • कमरे को पूरी तरह बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए।
  • समय-समय पर AC की सर्विसिंग कराएं ताकि यह अधिक बिजली न खपत करे।
  • अगर संभव हो तो रिन्यूएबल एनर्जी-Renewable Energy जैसे सोलर पैनल से भी बिजली का विकल्प अपनाएं।

क्या सस्ता है कूलर या पंखा?

AC की तुलना में कूलर और पंखा बहुत कम बिजली खपत करते हैं। एक सामान्य कूलर 0.2 से 0.4 यूनिट प्रति घंटा की खपत करता है, वहीं पंखा सिर्फ 0.05 से 0.075 यूनिट। लेकिन 40 डिग्री के तापमान में ये दोनों पर्याप्त राहत नहीं देते। इसलिए लोग AC को प्राथमिकता देते हैं, खासकर जब घर में बच्चे या बुजुर्ग हों।

गर्मियों में बढ़ेगा AC का उपयोग

भारत में गर्मियों का मौसम मार्च से जुलाई तक चलता है और इस साल मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि लू और उच्च तापमान की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलेंगी। ऐसे में एसी बिजली खपत-AC Electricity Consumption और बिजली बिल से जुड़ी जानकारी हर उपभोक्ता के लिए जरूरी हो जाती है, ताकि वे खर्च को लेकर पहले से तैयारी कर सकें।

AC खरीदने से पहले क्या जानना जरूरी है?

यदि आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो 5 स्टार रेटिंग वाले इनवर्टर AC को प्राथमिकता दें। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी, बल्कि लंबी अवधि में आपको मेंटेनेंस और बिल दोनों में राहत मिलेगी। इसके अलावा कंपनी की वारंटी और सर्विस नेटवर्क पर भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Comment