ब्रेकिंग न्यूज

कुणाल कामरा का ‘नया भारत’ वीडियो यूट्यूब से गायब? T-Series का कॉपीराइट विवाद गरमाया

कॉमेडियन Kunal Kamra के वायरल सटायर वीडियो 'नया भारत' पर छिड़ा कॉपीराइट विवाद। T-Series ने लगाया उल्लंघन का आरोप, YouTube से हटाए जाने की आशंका। जानिए इस वीडियो में कौन-कौन है निशाने पर और क्या बोले कामरा।

By Saloni uniyal
Published on
कुणाल कामरा का ‘नया भारत’ वीडियो यूट्यूब से गायब? T-Series का कॉपीराइट विवाद गरमाया
कुणाल कामरा का ‘नया भारत’ वीडियो यूट्यूब से गायब? T-Series का कॉपीराइट विवाद गरमाया

Kunal Kamra Video Copyright Claim: कॉमेडियन कुणाल कामरा का 45 मिनट का सटायर वीडियो ‘नया भारत’ (Naya Bharat) विवादों में आ गया है। इस वीडियो पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series) ने कॉपीराइट उल्लंघन (Copyright Infringement) का दावा किया है, जिसके बाद यूट्यूब (YouTube) ने इस वीडियो की विजिबिलिटी और मोनेटाइजेशन को ब्लॉक कर दिया है।

कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने साफ कहा कि उनका वीडियो पूरी तरह से सैटायर और पैरोडी के दायरे में आता है, जो कि कानूनन उचित उपयोग (Fair Use) के अंतर्गत आता है।

टी-सीरीज पर भड़के कुणाल कामरा, कहा “कठपुतली बनना बंद करो”

कुणाल कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और सटायर कानूनन उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने न तो गाने के लिरिक्स का इस्तेमाल किया है और न ही ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल का।”

इस बयान के साथ उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे इस वीडियो को जल्द से जल्द देख लें या डाउनलोड कर लें, क्योंकि इसे जल्द ही यूट्यूब से हटाया जा सकता है।

कामरा का यह वीडियो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर एक तंज भरी कविता पर आधारित है, जिसे उन्होंने ‘हवा हवाई’ (Hawa Hawai) गाने की धुन पर पेश किया था। यह गाना 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India) का है, जिस पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का अधिकार है।

टी-सीरीज का आधिकारिक जवाब, कहा “अनऑथराइज्ड यूज है”

इस मामले पर टी-सीरीज की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि “कुणाल कामरा ने गाने में इस्तेमाल किए गए म्यूजिकल वर्क के लिए कोई अनुमति या अप्रूवल नहीं लिया है। इसलिए, कॉम्पोज़ीशन राइट्स के उल्लंघन के तहत इस कंटेंट को ब्लॉक किया गया है।”

इस बयान के साथ यह भी स्पष्ट हो गया है कि टी-सीरीज अपनी म्यूजिक राइट्स को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती, भले ही मामला पैरोडी या सटायर का ही क्यों न हो।

महाराष्ट्र में और भी बढ़ी कुणाल कामरा की मुश्किलें

यह पहला मामला नहीं है जब कुणाल कामरा किसी विवाद में घिरे हों। रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए एक कविता वायरल हुई थी, जिसके बाद मुंबई के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल (Hotel Unicontinental) में तोड़फोड़ की गई, जहां यह वीडियो शूट किया गया था।

इतना ही नहीं, कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में दो FIR भी दर्ज की गई हैं। मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए दूसरा समन भी भेजा है। शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी एक कविता में ‘गद्दार’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर विरोध जताया है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

वीडियो हटाने की आशंका, दर्शकों से अपील

यूट्यूब की कार्रवाई के बाद ‘नया भारत’ वीडियो अब केवल सीमित दर्शकों तक ही पहुंच पा रहा है। मोनेटाइजेशन ब्लॉक होने से कुणाल कामरा को इसके व्यूज़ से कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है।

कामरा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वे फिलहाल तमिलनाडु में हैं, और यह भी संकेत दिया कि वो किसी तरह के दबाव या सेंसरशिप से डरने वाले नहीं हैं।

पैरोडी और फेयर यूज़ के दायरे में है क्या यह मामला?

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोई कंटेंट वास्तव में पैरोडी है और ओरिजिनल म्यूजिक या लिरिक्स का सीधा उपयोग नहीं किया गया है, तो वह फेयर यूज़ के अंतर्गत आ सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह यूट्यूब की नीति और संबंधित कंपनियों की शिकायतों पर निर्भर करता है।

इस विवाद ने एक बार फिर से भारत में क्रिएटिव फ्रीडम (Creative Freedom) और कॉपीराइट नियमों (Copyright Laws) के टकराव को उजागर किया है। खासतौर पर सटायर और पैरोडी जैसे कंटेंट के संदर्भ में यह बहस और तेज हो गई है कि कलाकारों को कितनी स्वतंत्रता दी जानी चाहिए।

Leave a Comment