
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेंस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, खासकर A+ कैटेगरी को लेकर। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद अब ये तीनों A+ ग्रेड से बाहर हो सकते हैं। A+ श्रेणी में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो सभी तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए नियमित तौर पर खेलते हैं।
क्या रोहित, विराट और जडेजा होंगे A+ ग्रेड से बाहर?
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है लेकिन अटकलें हैं कि इस बार ग्रेडिंग में बड़ी फेरबदल होगी। कोहली, रोहित और जडेजा अब सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट तक सीमित रह गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में वे A+ कैटेगरी की योग्यता को अब पूरा नहीं करते। बोर्ड की नीतियों के अनुसार, A+ ग्रेड में वही खिलाड़ी आते हैं जो तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और टीम के नियमित सदस्य होते हैं। इस श्रेणी में 7 करोड़ रुपये सालाना रिटेनरशिप फीस दी जाती है।
जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं अकेले A+ कैटेगरी प्लेयर
तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले प्रमुख खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ही इस समय ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारत की पहली पसंद बने हुए हैं। बुमराह की फिटनेस और निरंतरता को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह A+ कैटेगरी में शामिल रहेंगे। वहीं, अन्य सीनियर खिलाड़ियों को A ग्रेड में डाउनग्रेड किया जा सकता है, जहां सालाना रिटेनरशिप फीस 5 करोड़ रुपये होती है।
श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी तय
पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया था, उनमें श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख था। लेकिन हालिया प्रदर्शन और टीम में उनकी भूमिका को देखते हुए इस बार उनकी वापसी तय मानी जा रही है। अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी उन पर बना हुआ है। ऐसे में उन्हें A या B कैटेगरी में जगह मिल सकती है।
अक्षर पटेल को मिल सकता है प्रमोशन
अक्षर पटेल, जो इस समय भारत की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं, को इस बार B से A ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है। अक्षर ने अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि वे एक मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया था, जो उनके बढ़ते कद का संकेत है।
कौन-कौन हो सकते हैं बाहर?
वहीं दूसरी ओर, कुछ खिलाड़ियों को इस बार लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। इनमें प्रमुख नाम रुतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर के हैं। शार्दुल हाल के दिनों में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं और गायकवाड़ को भी सीमित मौके ही मिले हैं। चयनकर्ता इस बार ज्यादा सक्रिय और प्रदर्शन आधारित लिस्ट जारी करने के मूड में दिख रहे हैं।
युवाओं को मिलेगा मौका?
BCCI की नई लिस्ट में युवाओं को मौका दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल, जो सभी फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं, को प्रमोशन मिल सकता है। इसके अलावा हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप, सरफराज खान और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। आकाश दीप ने सात टेस्ट, सरफराज ने तीन और नीतीश ने पांच टेस्ट के अलावा चार टी20 मैच खेले हैं।
अश्विन ने किया संन्यास, A ग्रेड में नहीं होंगे शामिल
रविचंद्रन अश्विन, जो भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं, ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि वे इस बार की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें BCCI से कुछ विशेष सम्मान या फेयरवेल पैकेज मिल सकता है।
महिला खिलाड़ियों की लिस्ट हो चुकी है जारी
पुरुषों की लिस्ट से पहले BCCI ने महिला क्रिकेटरों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है जिसमें तीन ग्रेड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। अब सबकी निगाहें मेंस की लिस्ट पर टिकी हैं, जिसे अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है।
IPL प्रदर्शन का होगा असर?
हालांकि BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट मुख्यतः इंटरनेशनल प्रदर्शन के आधार पर तय होती है, लेकिन IPL-2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ईशान किशन, जिन्होंने इस सीजन की पहली सेंचुरी ठोकी है, की कमाई और संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट चयन समिति इंटरनेशनल प्रदर्शन को ही प्राथमिकता देती है।